Advertisement
25 April 2021

कोरोना के खिलाफ जंग में राज्‍यों को पूरा सहयोग करेगा केंद्र : पीएम मोदी

file photo

कोरोना की दूसरी लहर के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में देश को संबोधित किया। यह मन की बात 2.0 का ये 23 वां एपिसोड है। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है। राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है। राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

पीएम ने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा कि आज आपसे मन की बात एक ऐसे समय कर रहा हूं, जब कोरोना हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुख बर्दाश्त करने की सीम की परीक्षा ले रहा है। बहुत से अपने, सीमा की परीक्षा ले रहा है। बहुत से अपने, हमे असमय छोड़ कर चले गए हैं। कोरोना की पहली वेब का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौंसले से भरा हुआ था, आत्मविश्वस से भरा हुआ था, लेकिन इस तूफान ने देश को झकझोर दिया है।

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है। राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है। राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको अगर कोई भी जानकारी चाहिए हो, कोई आशंका हो तो सही सोर्स से ही जानकारी लें। अपने फैमिली डॉक्टर, आसपास के डॉक्टर को संपर्क करके उनसे सलाह लीजिये। कोरोना के इस संकट काल में वैक्सीन की अहमियत सभी को पता चल रही है इसलिए मेरा आग्रह है कि वैक्सीन को लेकर किसी भी अफवाह में न आएं। भारत सरकार की तरफ से अभी मुफ़्त वैक्सीन का जो कार्यक्रम चल रहा है वो आगे भी चलता रहेगा।

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरा राज्यों से भी आग्रह है कि वो भारत सरकार के इस मुफ़्त वैक्सीन अभियान का लाभ अपने राज्य के ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुंचाएं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि डॉक्टर और नर्स स्टाफ के साथ इस समय लैब टेक्नीशियन और एंबुलेंस ड्राइवर जैसे फ्रंटलाइन वर्कर भी भगवान की तरह ही काम कर रहे हैं। जब कोई एंबुलेंस किसी मरीज तक पहुंचती है तो उन्हें एंबुलेंस ड्राइवर देवदूत जैसा ही लगता है। कोरोना से बहुत लोग संक्रमित हो रहे हैं लेकिन कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी उतनी ही ज़्यादा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार गांवों में भी नई जागरूकता देखी जा रही है। कोविड नियमों का सख्ती से पालन करते हुए लोग अपने गांव की कोरोना से रक्षा कर रहे हैं। जो लोग बाहर से आ रहे हैं उनके लिए सही व्यवस्थाएं भी बनाई जा रही हैं।

मन की बात के अंत में पीएम ने देशवासियों से कहा कि वैक्सीन हम सब को लगवाना है और पूरी सावधानी भी रखनी है। 'दवाई भी-कड़ाई भी' इस मंत्र को कभी भी नहीं भूलना है। हम जल्दी ही साथ मिलकर इस आपदा से बाहर आयेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना की दूसरी लहर, मन की बात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यों के साथ केंद्र, देश में बढ़ता संक्रमण, मोदी का देश को संबोधन, Second wave of corona, Mann ki Baat, Prime Minister Narendra Modi, Center with states, growing transition in the country, Modi's addr
OUTLOOK 25 April, 2021
Advertisement