Advertisement
07 June 2017

किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने ली अहम बैठक, शिवराज ने शाह को दी मामले की जानकारी

FILE PHOTO

पीएम की इस बैठक में देश के कई हिस्सों में किसानों का प्रदर्शन और मंदसौर में हुई फायरिंग पर इसमें चर्चा हुई। प्रधान मंत्री के इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, कृषि मंत्री राधामोहन सिंह समेत कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए।

इधर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है और साथ ही जनता से अपील की है कि शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में फ़ायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आज किसानों को समझाने के लिए कलेक्टर पहुंचे तो किसानों का गुस्सा उन पर ही फूट पड़ा। वहीं किसान आंदोलन के चलते रतलाम-नीमच लाइन पर पटरियों को नुक़सान पहुंचाया गया और यहां पर ट्रेनें रोकी गईं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Modi, key meeting, Kisan movement, Farmer
OUTLOOK 07 June, 2017
Advertisement