Advertisement
24 May 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने केरल के मुख्यमंत्री को 80वें जन्मदिन पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और राजनीतिक नेताओं ने केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को शनिवार को 80वें जन्मदिन की बधाई दी।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री विजयन आधिकारिक कार्यों में व्यस्त रहेंगे, इसलिए कोई औपचारिक समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। विजयन का जन्मदिन राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में उनके दूसरे कार्यकाल की चौथी वर्षगांठ के एक दिन बाद आया है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पोलित ब्यूरो के सदस्य विजयन 25 मई 2016 से केरल के मुख्यमंत्री हैं।

Advertisement

राजनीतिक हस्तियों समेत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से केरल के मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन जी को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर उन्हें दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करे।”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से विजयन को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘केरल के मुख्यमंत्री श्री पिनराई विजयन को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। यह अवसर खुशियां लेकर आए और आने वाला वर्ष स्वास्थ्य और समृद्धि से भरा हो।’

पी. राजीव, वी. शिवनकुट्टी, पी. ए. मोहम्मद रियास समेत कैबिनेट सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर विजयन की तस्वीरें पोस्ट कीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, other leaders, congratulation, Kerala CM, 80th birthday
OUTLOOK 24 May, 2025
Advertisement