लौहपुरुष की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी', पीएम बोले- ‘पटेल से युवा पीढ़ी को नहीं कराया गया परिचित’
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 142वीं जयंती के अवसर पर देश भर में 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस दौरान दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह पटेल चौक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
PM Modi, President Kovind, VP Venkaiah Naidu, HM Rajnath Singh after paying tributes to Sardar Patel on his birth anniversary, in #Delhi pic.twitter.com/2PmR7Mc7PN
— ANI (@ANI) 31 October 2017
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिलाई और उपस्थित लोगों को एकता की शपथ दिलाई।
PM Narendra Modi flags off 'Run for Unity' at Major Dhyan Chand Stadium in #Delhi on Sardar Patel's birth anniversary pic.twitter.com/Fc1Rk1Qf2N
— ANI (@ANI) 31 October 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज सरदार साहब की जन्मतिथि है और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है। सरदार पटेल ने अपने जीवन को देश की आजादी के लिए खपा दिया। आजादी के बाद भी सरदार पटेल ने अपने कौशल्य और शक्ति के द्वारा देश को संकटों को बचाया और देश को एक सूत्र में बांधा।
Today is Sardar Patel's birth anniversary, also the death anniversary of Former PM Indira Gandhi: PM Modi in #Delhi pic.twitter.com/ldEGb8cjhQ
— ANI (@ANI) 31 October 2017
प्रधानमंत्री ने कहा, “सरदार पटेल ने साम-दाम-दंड-भेद, कूटनीति और रणनीति के माध्यम से देश को एक सूत्र में बांधा। सरदार पटेल को हमारी देश की युवा पीढ़ी से परिचित नहीं कराया, इतिहास के झरोखे से इस महापुरुष के नाम को मिटाने की कोशिश की गई।"
वहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब से पीएम मोदी ने बागडोर संभाली है, तभी से देशभर में सरदार पटेल के जन्मदिवस को एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया।