Advertisement
13 September 2025

प्रधानमंत्री मोदी 27 सितंबर को ओडिशा का दौरा कर सकते हैं

ओडिशा के राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 सितंबर को राज्य का दौरा करके ब्रह्मपुर में एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं।

पुजारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे का अंतिम कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन तैयारियां जोरों पर हैं। पुजारी ने बताया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद पिछले 15 महीनों में मोदी का यह छठा दौरा होगा।

पुजारी ने संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री ने 27 सितंबर को ओडिशा आने के लिए अपनी सहमति दे दी है। हमारे वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने इस दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं और मैं 15 सितंबर से ब्रह्मपुर में रहूंगा।”

Advertisement

मंत्री ने बताया कि मोदी भाजपा के ‘सेवा पक्ष’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

‘सेवा पक्ष’, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक जारी रहेगा।

मोदी ने पिछली बार 20 जून को ओडिशा में भाजपा सरकार की पहली वर्षगांठ के मौके पर एक समारोह में भाग लेने के लिए राज्य का दौरा किया था।

पुजारी ने कहा, “मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने हाल ही में दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री को 17 सितंबर को ओडिशा आने का निमंत्रण दिया था लेकिन पूर्व-निर्धारित व्यस्तताओं के कारण यह संभव नहीं हो सका।”

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री कार्यालय को संभावित कार्यक्रम भेज दिया है, जो 27 सितंबर के कार्यक्रम को अंतिम रूप देगा।

पुजारी ने कहा कि भाजपा और राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री की 75वें जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को 75 लाख पौधे लगाने की योजना बनाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM Narendra Modi, visit Odisha, September 27
OUTLOOK 13 September, 2025
Advertisement