Advertisement
19 April 2021

कोरोना से देश में दहशत, प्रधानमंत्री मोदी की अहम बैठक

file photo

देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। मौतों का आंकड़ा भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है। जिसके संबंध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:30 बजे से एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।

बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हुई। 1,619 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,78,769 हो गई है। वहीं देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है।

देश में कुल 12,38,52,566 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। जबकि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 26,78,94,549 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,56,133 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत में कोरोना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी की बैठक, Corona in India, Prime Minister Narendra Modi, Narendra Modi's meeting
OUTLOOK 19 April, 2021
Advertisement