Advertisement
17 May 2019

गोडसे को देशभक्त बताने पर बोले मोदी- साध्वी प्रज्ञा को कभी मन से माफ नहीं कर पाऊंगा

भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि भले ही उन्होंने इस मुद्दे पर माफी मांग ली हो, लेकिन वह उन्हें अपने मन से कभी माफ नहीं कर पाएंगे।

एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि गांधी जी या गोडसे के बारे में जो बयान दिए गए हैं वो बहुत खराब है और समाज के लिए बहुत गलत हैं। ये अलग बात है की उन्होंने माफी मांग ली, लेकिन मैं उन्हें मन से कभी माफ नहीं कर पाऊंगा।

Advertisement


गौरतलब है कि भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने गुरुवार को एक सवाल के जवाब में कहा था कि महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे सबसे बड़े देशभक्त थे और जो लोग उन्हें आतंकवादी कहते हैं, वे अपने गिरेबां में झांककर देखें। बाद में विवाद बढ़ता देख प्रज्ञा ठाकुर ने अपने बयान पर माफी मांग ली थी।

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान के समर्थन में अनंत हेगड़े और भाजपा सांसद नलिन कटिल की तरफ से कथित ट्वीट हुआ था। बाद में मामला तूल पकड़ता देख दोनों ही नेताओं ने अपने ट्वीट को हटा दिया था।

शाह ने कहा- 'यह नेताओं की निजी राय'

लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण में नाथूराम गोडसे पर भाजपा नेताओं द्वारा दिए बयानों को लेकर पार्टी को सफाई देनी पड़ी और पार्टी ने बयानों से किनारा करते हुए इसे नेताओं की निजी राय बताया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने डैमेज कंट्रोल करते हुए भाजपा नेताओं के बयानों को अनुशासन समिति के पास भेजने का फैसला लिया है। साथ ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, अंततकुमार हेगड़े और नलिन कुमार कटिल को नोटिस जारी कर 10 दिन में जवाब मांगा है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, अनंत कुमार हेगड़े और नलिन कटिल के बयानों से पार्टी को अलग करते हुए कहा है कि इन बयानों से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है और पार्टी ने इन बयानों को गंभीरता से लिया है।

अमित शाह ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर, अनंत कुमार हेगड़े और नलिन कटिल का बयान उनकी अपनी निजी राय है। उन्होंने अपने बयान को वापस ले लिया है और माफी मांग ली है। फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का फैसला किया है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM narendra modi, slams, sadhvi pragya singh thakur, mahatma Gandhi, nathuram godse, comment
OUTLOOK 17 May, 2019
Advertisement