वीडियो: सी-प्लेन की उड़ान, पीएम मोदी ने की सवारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में मंगलवार को पहली बार सी-प्लेन सवारी कर रहे हैं। वे सी-प्लेन के जरिए अहमदाबाद में साबरमती नदी से उड़ान भरकर आज धरोई पहुंचें। इसके बाद वे सड़क के रास्ते अंबाजी मंदिर पहुंचकर दर्शन के लिए निकले।
#WATCH: Sea plane takes off from Sabarmati river with PM Modi onboard, to reach Dharoi Dam pic.twitter.com/DeHpQX7UvV
— ANI (@ANI) December 12, 2017
इसमें खास बात यह है कि देश में सी-प्लेन की यह पहली उड़ान है। साथ ही पीएम मोदी इस प्लेन से सफर करने वाले पहले प्रधानमंत्री हो गए हैं।
#WATCH: #Visuals of sea plane Prime Minister Narendra Modi will be travelling in, from Sabarmati River in Ahmedabad to Dharoi Dam shortly #Gujarat pic.twitter.com/C8mqgzm1LA
— ANI (@ANI) December 12, 2017
पीएम मोदी जिस सी-प्लेन में बैठे, उसका वजन करीब 700 KG का है इसमें छ: सीटें हैं। यह करीब 1100 KG का वजन ढो सकता है। पीएम ने एक चुनावी रैली में घोषणा की, "देश के इतिहास में पहली बार कोई सी-प्लेन साबरमती नदी पर उतरेगा। मैं धरोई बांध पर उतरने के बाद सी-प्लेन से अंबाजी जाऊंगा और वापस आऊंगा।"
गौरतलब है कि किफायती हवाई सेवाएं देने वाली एयरलाइन स्पाइस जेट ने शनिवार को ही मुंबई की गिरगांव चौपाटी पर सीप्लेन का ट्रायल किया था। स्पाइस जेट जापान की सेतोची होल्डिंग्स के साथ मिलकर 6 महीने से छोटे 10 और 12 सीटों के पानी और जमीन पर उतरने वाले प्लेन का ट्रायल कर रही हैं, ताकि छोटे शहरों में भी हवाई सेवा उपलब्ध कराया जा सके।