राम मंदिर भूमि-पूजन में बुधवार को शामिल होंगे पीएम मोदी, अयोध्या में बिताएंगे तीन घंटे; पूरा कार्यक्रम यहां देखें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त को होने वाले 'भूमि पूजन' समारोह के लिए अयोध्या जाएंगे। इस समारोह में राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने 175 अतिथियों को आमंत्रित किया है। हालांकि, मंच पर सिर्फ पांच लोग होंगे,जिसमें पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, न्यास प्रमुख नृत्य गोपालदास महाराज, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ हैं।
ये भी पढ़ें: राम मंदिर भूमि पूजन पर राजनीति जारी, दिग्विजय ने कहा- 5 अगस्त को शिलान्यास कैसे किया जा सकता है?
ये भी पढ़ें: युग-युगांतर से भगवान राम का चरित्र मानवता को जोड़ने का सूत्र रहा है : प्रियंका गांधी वाड्रा
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह अयोध्या के लिए रवाना होंगे और वहां करीब तीन घंटे बिताएंगे।
यहां देखें पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम...
9:35 AM: नई दिल्ली से अयोध्या के लिए रवाना
10:35 AM: उत्तर प्रदेश के लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिंग
10:40 AM: एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में अयोध्या के लिए प्रस्थान
11:30 AM: अयोध्या के साकेत कॉलोनी हेलीपैड पर लैंडिंग
11:40 AM: हनुमान गढ़ी में दर्शन
12:00 PM: रामजन्मभूमि पहुंचेंगे और राम लल्ला के दर्शन के लिए 10 मिनट रूकेंगे
12:15 PM: राम मंदिर स्थल परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम
12:30 PM: राम मंदिर स्थल पर भूमि पूजन में भाग लें
12:40 PM: फाउंडेशन स्टोन बिछाने की रस्म
1:10 PM: स्वामी जन्मतिथि दास सहित राम जन्मभूमि तीर्थ न्यास के सदस्यों की बैठक
2:05 PM: साकेत कॉलोनी हेलीपैड के लिए रवाना
2:20 PM: लखनऊ के लिए प्रस्थान