72 साल के हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति मुर्मू-राजनाथ-अमित शाह-राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने दी बधाई
पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया। उन्होंने देश को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान में हिस्सा लेने को कहा है। उन्होंने इस दौरान कहा कि आज रक्तदान अमृत महोत्सव शुरू होने जा रहा है।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट कर लिखा, "हमारे @PMOIndia श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं, अच्छा स्वास्थ्य और लंबी उम्र, ईश्वर करे कि वह हमारे देशवासियों के इतने सारे अंधेरे को दूर करने के लिए काम करें और इसके बजाय उन्हें प्रगति, विकास और सामाजिक सद्भाव का प्रकाश दें।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा, "एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पी, 'अंत्योदय' हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।"
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर बधाई संदेश देते हुए कहा, "प्रधानमंत्री श्रीमान @narendramodi जी को मध्यप्रदेश की 8.50 करोड़ जनता की ओर से अनंत शुभकामनाएं! उनके नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। वह दुनिया को दिशा दे रहे हैं, भारत की जनता के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं, विश्व का कल्याण हो, धरती का यह मूल मंत्र है, उसको भी साकार कर रहे हैं।"