Advertisement
27 August 2017

मन की बात में बोले पीएम, ‘आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्‍त नहीं’

FILE PHOTO

हरियाणा में डेरा प्रमुख को रेप के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद डेरा समर्थकों द्वारा की गई हिंसा पर पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में रविवार को कहा कि धर्म या किसी व्‍यक्ति के नाम पर हिंसा को कतई बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा, “हमारा देश अहिंसा परमो धर्म: को मानने वाला देश है। यह महात्‍मा गांधी और सरदार पटेल का देश है।” उन्होंने कहा कि संप्रदाय, धर्म या व्‍यक्ति के नाम पर आस्‍था के आधार पर हिंसा की इजाजत नहीं दी जा सकती। कानून हाथ में लेने का इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती। हर व्‍यक्ति को कानून का पालन करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि बाबासाहेब के बनाए संविधान के अनुसार ही देश चल सकता है। कोई भी कानून से ऊपर नहीं हो सकता। 



Advertisement


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM speaks, in mann ki baat, tolerate, violence, name of faith, Dera
OUTLOOK 27 August, 2017
Advertisement