Advertisement
25 June 2017

‘इमरजेंसी’ पर बोले पीएम, ’25 जून की उस रात को कोई लोकतंत्र प्रेमी भुला नहीं सकता’

Demo Pic

रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 33वें संस्करण में पीएम मोदी ने कहा, “25 जून, 1975 की रात भारतीय लोकतंत्र के लिए काली रात थी। इमरजेंसी के दौरान अटलजी जेल में थे। उस रात को कोई भारतवासी, कोई लोकतंत्र प्रेमी भुला नहीं सकता।”

उन्होंने कहा कि एक प्रकार से देश को जेलखाने में बदल दिया गया था. विरोधी स्वर को दबोच दिया गया था। जयप्रकाश नारायण सहित देश के गणमान्य नेताओं को जेलों में बंद कर दिया था। न्याय व्यवस्था भी आपातकाल के उस भयावह रूप की छाया से बच नहीं पाई थी।

रथ यात्राऔर ईद की दी बधाई

Advertisement

पीएम मोदी ने रथ यात्रा की बधाई देते हुए कहा कि आज भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकल रही है, देश के कई भागों में बहुत ही श्रद्धा और उल्लासपूर्वक देशवासी मनाते हैं। उन्होंने कहा, “भारत की विविधता इसकी विशेषता भी है और ये भारत की शक्ति भी है। रमजान का पवित्र महीना सब दूर इबादत में पवित्र भाव के साथ मनाया। अब ईद का त्योहार है ईद उल फित्र के अवसर पर मेरी तरफ से सबको शुभकामनाएं।”

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PM, spoke, Emergency, democracy lovers, not, forget, night of June 25, MODI, INDIRA, ATAL
OUTLOOK 25 June, 2017
Advertisement