देशभर में ईद की रौनक
ईद का त्योहार पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। आसमान में बादलों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया तो सड़कों पर खूब चहल-पहल है। नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाइयां दे रहे हैं। ईद मुबारक की गूंज से माहौल खुशनुमा हो गया है। सिवइयों की मिठास और लजीज पकवानों से त्योहार का जायका बढ़ गया है।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। इस खुशी के मौके पर मैं सभी नागरिकों और खासकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि इस दिन हम अपने मतभेद भुला दें और हमारे महान देश की मिश्रित संस्कृति के प्रति हमारे गौरव को और मजबूत करे।
अमन और भाईचारे का प्रतीक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद-उल-फितर की बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि "ईद-उल-फितर के मुबारक अवसर पर सभी को बधाई। पवित्र माह रमजान के बाद मनाया जाने वाला ईद समाज में भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक है।" उन्होंने कामना की, "यह त्योहार हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूत करे और देश में शांति लाए। सभी को समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य मिले।"
सुबह लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की। विभिन्न शहरों में ये नजारा देखने लायक था। लोगों ने समाज में अमन और भाईचारे की दुआ मांगी। ईद के मौके पर नए लिबास पहने बच्चे खास तौर से उत्साहित नजर आए।