Advertisement
14 December 2023

संसद सुरक्षा में सेंध को लेकर पुलिस का शक, 'प्रमुख मास्टरमाइंड कोई और ही है...'

बुधवार की संसद सुरक्षा उल्लंघन का मुख्य साजिशकर्ता कोई और है। यह प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का मानना है। बताया जा रहा है कि आरोपियों की तैयारी पुरानी थी और उन्होंने पहले ही सांसद की रेकी कर ली थी। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने यूएपीए धारा के तहत मामला दर्ज किया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी और ही मास्टरमाइंड के होने के संकेत मिले हैं। यह भी पता चला कि आरोपियों ने पहले ही संसद के बाहर की रेकी कर ली थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' से जुड़े थे।

Advertisement

सूत्रों ने बताया, "लगभग डेढ़ साल पहले सभी लोग मैसूर में मिले थे। सागर जुलाई में लखनऊ से आए थे लेकिन संसद भवन में प्रवेश नहीं कर सके। 10 दिसंबर को एक-एक करके सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे। वे इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए, जहां सभी को रंगीन पटाखे बांटे गए।"

गृह मंत्रालय (एमएचए) ने भी बुधवार को संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच का आदेश दिया। गृह मंत्रालय ने कहा, "लोकसभा सचिवालय के अनुरोध पर, गृह मंत्रालय ने संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना की जांच का आदेश दिया है। सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह के तहत एक जांच समिति गठित की गई है, जिसमें अन्य सुरक्षा एजेंसियों और विशेषज्ञों के सदस्य शामिल हैं।"

संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर सुरक्षा में एक बड़ा उल्लंघन तब हुआ जब शून्यकाल के दौरान दो घुसपैठिए आगंतुक गैलरी से लोकसभा कक्ष में प्रवेश कर गए। लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन में, दो व्यक्ति हाथों में कनस्तर लेकर दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े। सांसदों द्वारा काबू किए जाने से पहले उन्होंने कनस्तरों से पीली गैस छोड़ी और नारे लगाए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Police initial investigation, security breach in parliament, mastermind
OUTLOOK 14 December, 2023
Advertisement