Advertisement
04 May 2017

बुजुर्गों से संबंधित योजनाएं पुरानी, संशोधन की जरूरत: सुप्रीम कोर्ट

GOOGLE

न्यायमूर्ति एमबी लोकुर तथा न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की पीठ बुजुर्ग लोगों के सम्मान से जीने के अधिकार को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। यह याचिका पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री अश्विनी कुमार की ओर से दाखिल की गई थी।पीठ ने वृद्धावस्था पेंशन की योजना संबंधी सुझाव पर केंद्र से जवाब देने को भी कहा।

पीठ ने कहा, “हमारा मानना है कि नेशनल पॉलिसी ऑन ओल्डर पर्सन्स एनपीओपी, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम फॉर ओल्डर पर्सन्स आईपीओपी और नेशनल सोशल असिस्टेंस प्रोग्राम एनएसएपी 1990 के दौर के हैं।  इन पर पुन: विचार तथा समीक्षा करने की जरूरत है।“

केंद्र की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल पिंकी आनंद ने कहा कि योजनाओं पर पुन: विचार तथा समीक्षा की प्रक्रिया पहले से जारी है। इस याचिका पर अगली सुनवाई 17 अगस्त को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: senior citizen, need amendment, Policy, Supreme Court, outdated, बुजुर्ग, योजना नीति, सुप्रीम कोर्ट, नीति, संशोधन, वृद्ध
OUTLOOK 04 May, 2017
Advertisement