Advertisement
01 September 2020

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पंचतत्व में विलीन, लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) का सोमवार को निधन हो गया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज लोधी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को 10, राजाजी मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर लाया गया, जहां लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।वह 10 अगस्‍त से अस्‍पताल में भर्ती थे।

कोरोना काल को देखते हुए सामाजिक दूरी समेत सभी जरूरी प्रोटोकॉल का ख्‍याल रखा गया। आज सुबह सवा 9 बजे से ही प्रणब मुखर्जी को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। 

दिल्ली स्थित लोधी रोड श्मशान घाट में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।  

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 राजाजी मार्ग स्थित आवास पर किए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अंतिम दर्शन।

 

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके घर में श्रद्धांजलि देते हुए।

 

दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और सीपीआई  नेता डी राजा ने पूर्व राष्ट्रपति को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली: कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को उनके आवास, 10 राजाजी मार्ग पर श्रद्धांजलि दी।

 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आवास पर पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन किए।

सीडीएस जनरल विपिन रावत और तीनों सेनाओं के चीफ ने अपने पूर्व चीफ कमांडर को श्रद्धांजलि दी।

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का शरीर आर्मी अस्पताल से उनके घर लाया जा रहा है। राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी समेत कई गणमान्य व्यक्ति पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देंगे।

 

2 बजे के बाद होगा अंतिम संस्कार

 

आपको बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार आज दोपहर करीब 2 बजे नई दिल्ली के लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी नोट में कहा गया कि 9.15 बजे से 10.15 तक ऑफिशियल डिगनिटरी और उसके बाद 45 मिनट तक दूसरे डिगनिटरी श्रद्धांजलि दे सकेंगे।  इसके बाद एक घंटा आम लोगों के लिए रहेगा। अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के साथ किया जाएगा।

सात दिन का राष्ट्रीय शोक

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। प्रणब मुखर्जी का सोमवार को दिल्ली के आर्मी रिसर्च और रेफरल अस्पताल में निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर दी।

प्रणब मुखर्जी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। वह 2012 से 2017 तक भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रहे। प्रणब मुखर्जी को 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिरिटी गांव में हुआ था।

प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन को आम जनता के लिए सुलभ बनाया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी तस्वीरें ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है। प्रधानमंत्री ने उनसे मिली सलाहों को यादगार बताया है। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरा भारत शोकाकुल है। उन्होंने हमारे राष्ट्र के विकास पथ पर एक अमिट छाप छोड़ी है। वह एक उत्कृष्ट विद्वान और राजनीतिज्ञ थे। समाज के सभी वर्गों और राजनीतिक वर्ग में उनकी प्रशंसा होती थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रणब मुखर्जी, आज, आखिरी विदाई, पूर्व राष्ट्रपति, अंतिम दर्शन, आवास, पहुंचे, State Funeral, Former President, Pranab Mukherjee, Today; PM Modi, Pays Last, Respects
OUTLOOK 01 September, 2020
Advertisement