Advertisement
14 June 2017

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों की कसरत तेज, अधिसूचना जारी

google

राष्ट्पति पद के संभावित उम्मीदवार को लेकर बुधवार को विपक्षी दलों की उप समिति ने संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग में बैठक की। इसमें कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, जेडीयू के शरद यादव, एनसीपी के प्रफ्फुल पटेल, आरजेडी के लालू प्रसाद यादव, सीपीएम के सीताराम येचुरी, एआटीसी के डेरेक ओ ब्रीयन, बसपा के सतीश चंद मिश्रा, एसपी के रामगोपाल यादव, द्रमुक के आरएस भारती शामिल हुए लेकिन किसी नाम पर सर्वसम्मति नहीं बन पाई।  

उधर, भाजपा की समिति के गृहमंत्री राजनाथ व केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू ने मामले में पीएम को जानकारी दी है कि 17 दल उनके पक्ष में है। असल में 25 जून को पीएम अमेरिका के लिए रवाना होंगे। उनके दौरे से पहले 23 जून को भाजपा ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा करने का फैसला लिया है और इसी दिन एनडीए उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर देगा। समझा जाता है कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर विपत्री दलों का रूख भांपना चाहती है।

इसी बीच बुधवार को  निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस पद के लिए चुनाव 17 जुलाई को होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 28 जून और नामांकन पत्रों की जांच 29 जून को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि एक जुलाई है। मतगणना 20 जुलाई को होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: president election, political parties, candidature, राष्ट्रपति चुनाव, कसरत, राजनैतिक दल
OUTLOOK 14 June, 2017
Advertisement