28 October 2020
राष्ट्रपति कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति को किया निलंबित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश कुमार त्यागी को आज उनके पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
राष्ट्रपति ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विजिटर के रूप में अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए कुलपति प्रोफेसर त्यागी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ कर्तव्यों के न पालन करने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर पीसी जोशी आज से कुलपति का कार्यभार संभालेंगे।