Advertisement
19 April 2016

राष्ट्रपति ने दिया हिंदी सेवी सम्मान

पीआईबी

राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी तथा अन्य गण्यमाण्य अतिथियों की मौजूदगी में राष्ट्रपति ने ये सम्मान प्रदान किए।

गौरतलब है कि केंद्रीय हिंदी संस्‍थान आगरा ने वर्ष 1989 में इस सम्मान को दिए जाने की शुरुआत की थी। हिंदी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाले 14 लोगों को हर वर्ष 7 विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया जाता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राष्ट्रपति, प्रणव मुखर्जी, हिंदी सेवी सम्मान, स्मृति जुबिन ईरानी, राष्ट्रपति भवन
OUTLOOK 19 April, 2016
Advertisement