Advertisement
11 February 2015

राष्ट्रपति की शरण में नीतीश

पीटीआइ

राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से नाराज़ नीतीश कुमार अपने समर्थक विधायकों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सामने पेश करना चाहते हैं। वह अपने 130 समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं।

नीतीश ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि राज्यपाल के सामने समर्थन का दावा पेश करने के बाद भी वह कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

मांझी की जगह जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश ने यह बात कही।

Advertisement

जेडीयू ने पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को पार्टी से निष्कासित कर दिया है और अब वह विधानसभा में असंबद्ध विधायक हैं।

नीतीश और उनके समर्थक विधायक दो व्यावसायिक विमानों से दिल्ली पहुंचे। राष्टपति भवन के सूत्रों ने कहा कि नीतीश के आग्रह पर राष्टपति आज निर्णय करेंगे।

नीतीश ने कहा कि वह विधायकों को राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति के समक्ष पेश करने को बाध्य हो रहे हैं क्योंकि त्रिापाठी ने कोई निर्णय नहीं किया।

मांझी ने त्यागपत्र देने से इनकार करते हुए दावा किया है कि उन्हें अब भी अधिकतर विधायकों का समर्थन प्राप्त है जबकि नीतीश ने मांग की है कि राज्यपाल बहुमत साबित करने के लिए उन्हें या मांझी को बुलायें।

मांझी ने विधानसभा में शक्ति परीक्षण गुप्त मतदान से कराने की मांग की है।

जेडीयू के 99 विधायकों के साथ ही नीतीश के साथ राजद, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी और निर्दलीय विधायक भी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, नीतीश कुमार, केसरीनाथ त्रिपाठी, राष्ट्रपति, मांझी, विधानसभा, बहुमत
OUTLOOK 11 February, 2015
Advertisement