Advertisement
07 March 2016

श्री श्री के संस्कृति महोत्सव में हिस्सा नहीं लेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

गूगल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रवार को समारोह का उद्घाटन करने का कार्यक्रम है और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति को रविवार को इसके समापन समारोह में भाग लेना था। राष्ट्रपति भवन के एक अधिकारी ने आज यहां बताया, कुछ अपरिहार्य कारणों से राष्ट्रपति इस समारोह में हिस्सा नहीं ले पायेंगे।

कुछ पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण में याचिका दाखिल कर आयोजन पर रोक लगाने की मांग की है। उनका दावा है कि इससे यमुना के जलग्रहण क्षेत्र पर गहरा असर पड़ सकता है। इसके बाद से आयोजन को लेकर काफी आलोचनाएं हो रहीं हैं। अधिकरण इस संबंध में अपना निर्णय कल सुना सकता है।
आयोजकों को इस समारोह में 35 लाख लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। हालांकि विशेषज्ञों ने यमुना के जल ग्रहण क्षेत्र में इसके आयोजन के कारण पर्यावरण को होने वाले संभावित नुकसान को लेकर चिंता व्यक्त की है। पूर्वी दिल्ली में यमुना नदी पहले से ही प्रदूषित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: श्रीश्री रविशंकर, विश्व सांस्कृतिक महोत्सव, राष्ट्रपति, प्रणब मुखर्जी, नरेंद्र मोदी, एनजीटी, पर्यावरण
OUTLOOK 07 March, 2016
Advertisement