Advertisement
22 November 2016

नोटबंदी पर फिर भावुक प्रधानमंत्री

भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में नोटबंदी के पक्ष में एक प्रस्ताव पेश किया गया। प्रस्ताव गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने पेश किया। सर्वसम्मति से इसे पारित कर लिया गया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी की तुलना सर्जिकल स्ट्राइक से न करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक कहना गलत है क्योंकि यह जनहित में लिया गया फैसला है। इससे काले धन को नुकसान पहुंचा है।

 

यह मांग करते हुए प्रधानमंत्री भावुक हो गए और कुछ सेकंड तक सन्नाटा खिंचा रहा। प्रधानमंत्री ने भरे गले से एक बार फिर सभी से इस मुद्दे पर समर्थन की अपील की। नोटबंदी पर विपक्ष का गतिरोध कायम है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: demonetization, prime minister, विमुद्रीकरण, प्रधानमंत्री
OUTLOOK 22 November, 2016
Advertisement