Advertisement
20 October 2025

सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

आज पूरा देश दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। अपने संदेश में उन्होंने लिखा कि यह प्रकाश का पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौहार्द लेकर आए।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। रोशनी का यह पावन त्योहार हर व्यक्ति के जीवन को खुशियों, समृद्धि और सद्भाव से आलोकित करे - यही हमारी हार्दिक कामना है।"

इससे पहले पीएम मोदी ने देशवासियों से दिवाली पर स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि इस त्योहारी सीजन में 140 करोड़ भारतीयों की मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का उत्सव मनाएं।

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से कहा कि वे गर्व के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करें और स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं। उन्होंने लिखा, “आइए, भारतीय उत्पाद खरीदें और गर्व से कहें कि ये स्वदेशी है। आपने जो खरीदा है, उसे सोशल मीडिया पर भी साझा करें। इससे दूसरों को भी ऐसा करने की प्रेरणा मिलेगी।” गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले महीने 22 सितंबर से जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की थी। नवरात्रि के मौके पर इसे सरकार ने जीएसटी बचत उत्सव का नाम दिया। सरकार ने कहा कि यह कदम त्योहारी सीजन में लोगों की मांग और जरूरतों के अनुसार महंगाई से राहत देने के लिए लिया गया है।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Greetings on the occasion of Diwali. May this festival of lights illuminate our lives with harmony, happiness and prosperity. May the spirit of positivity prevail all around us.</p>&mdash; Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1980068953146724519?ref_src=twsrc%5Etfw">October 20, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Prime Minister Narendra Modi, warm greetings, all citizens, occasion of Diwali.
OUTLOOK 20 October, 2025
Advertisement