कृषि कानूनों पर विरोध कर रहे किसानों से बात करें प्रधानमंत्री: शिरोमणि अकाली दल
एनडीए में भाजपा के पूर्व सहयोगी अकाली दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों की शंकाओं को दूर करने की अपील की है।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि बहुत दुख हो रहा है कि केंद्र सरकार ने इन कानूनों (कृषि कानूनों) का हल निकालने के लिए अब तक भी किसान संगठनों या दूसरे राजनीतिक संगठनों के साथ मिलकर कोई तरीका नहीं निकाला। मैं पीएम से विनती करता हूं कि सारे संगठनों की मीटिंग बुलाओ और उनकी शंकाओं को सुनो।
उन्होंने आगे कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिल्ली जाना चाहिए था। न मुख्यमंत्री कुछ करने को तैयार है, न देश के प्रधानमंत्री कुछ करने को तैयार हैं।
गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा पास कराए गए कृषि विधेयकों का पूरे देश में कड़ा विरोध हुआ था। विरोध करने वालों का कहना है कि नए कानूनों से एमएससी व्यवस्था कमजोर होगी, इनके जरिए छोटे किसानों के हितों की कीमत पर व्यापारियों को फायदा दिया जा रहा है।
इस मुद्दे पर एनडीए सरकार में शामिल शिरोमणि अकाली दल की नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दे दिया था। बाद में शिरोमणि अकाली दल ने एनडीए छोड़ने का भी फैसला ले लिया।