दीदी के नेता खुलेआम एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग को दे रहे हैं गालियां, टीएमसी का साफ होना तय: मोदी
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री आज जनसभा को संबोधित करने के लिए बर्धमान के तलित साई सेंटर पहुंचे। जहां पर मोदी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी, आधे चुनावों ने ही टीएमसी का पूरा साफ होना तय कर दिया है। दीदी के नेता खुलेआम बंगाल के एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग को गालियां देने लगे हैं। यह सिर्फ इसलिए क्योंकि वे बीजेपी का समर्थन करते हैं। दीदी आप उनको डराओगी, धमकाओगी लेकिन मोदी के लिए उनका स्नेह कम नहींं होगा।
पीएम ने आगे कहा कि दीदी को ये भी मालूम है कि एक बार बंगाल से कांग्रेस गई तो कभी वापस नहीं आई। वामपंथी वाले, लेफ्ट वाले गए वापस नहीं आएं। दीदी, आप भी एक बार गई तो कभी वापस नहीं आएंगी।
मोदी ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि दीदी की कड़वाहट, गुस्सा, बौखलाहट दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि बंगाल में हुए आधे चुनावों में आपने टीएमसी को साफ कर दिया है। यानि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ। चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जागरूक जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई है।
पीएम ने कहा कि दीदी के करीबी अब कहने लगे हैं कि बीजेपी को वोट देने वालों को उठाकर बाहर फेंक देंगे। हालत तो ये हो गई है कि दीदी अब केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही हैं। दीदी आपको गुस्सा करना है तो मैं हूं ना..आपको गाली देनी है तो मोदी को गाली दीजिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के पुर्णिया जिले में कल एक मां और एक बेटे की चिता साथ में जलाई गई। बहुत हृदय विदारक दृश्य था। मां की मृत्यु अपने बेटे की हत्या के सदमे से हुई थी,वो वीर जवान दो दिन पहले अपने कर्तव्य का पालन करने बंगाल की धरती पर आया था। लेकिन यहां उसे पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई।
पश्चिम बंगाल के नादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह मतदान असोल परिवर्तन के लिए है। असोल परिवर्तन यानी दीदी के कुशासन, सिंडिकेट और तोलाबाजों से मुक्ती। बंगाल के लोगों ने तय कर दिया है कि बीजेपी की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है।
पीएम ने आगे कहा कि राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूटपाट, अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, दीदी के 10 साल के कार्यकाल का रिपोर्टकार्ड यह ही है। इस चोरी चकारी से जनता त्रस्त हो चुकी है।