Advertisement
12 April 2021

दीदी के नेता खुलेआम एससी-एसटी और ओबीसी वर्ग को दे रहे हैं गालियां, टीएमसी का साफ होना तय: मोदी

ANI TWITTER

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री आज जनसभा को संबोधित करने के लिए बर्धमान के तलित साई सेंटर पहुंचे। जहां पर मोदी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी, आधे चुनावों ने ही टीएमसी का पूरा साफ होना तय कर दिया है। दीदी के नेता खुलेआम बंगाल के एससी-एसटी और ओबीसी  वर्ग को गालियां देने लगे हैं। यह सिर्फ इसलिए क्योंकि वे बीजेपी का समर्थन करते हैं। दीदी आप उनको डराओगी, धमकाओगी लेकिन  मोदी के लिए उनका स्नेह कम नहींं होगा।

पीएम ने आगे कहा कि दीदी को ये भी मालूम है कि एक बार बंगाल से कांग्रेस गई तो कभी वापस नहीं आई। वामपंथी वाले, लेफ्ट वाले गए वापस नहीं आएं। दीदी, आप भी एक बार गई तो कभी वापस नहीं आएंगी। 

मोदी ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि दीदी की कड़वाहट, गुस्सा, बौखलाहट दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है, क्योंकि बंगाल में हुए आधे चुनावों में आपने टीएमसी को साफ कर दिया है। यानि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ। चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जागरूक जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि भाजपा की सीटों की सेंचुरी हो गई है।

Advertisement

पीएम ने कहा कि दीदी के करीबी अब कहने लगे हैं कि बीजेपी को वोट देने वालों को उठाकर बाहर फेंक देंगे। हालत तो ये हो गई है कि दीदी अब केंद्रीय वाहिनी के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं को भड़का रही हैं। दीदी आपको गुस्सा करना है तो मैं हूं ना..आपको गाली देनी है तो मोदी को गाली दीजिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के पुर्णिया जिले में कल एक मां और एक बेटे की चिता साथ में जलाई गई। बहुत हृदय विदारक दृश्य था। मां की मृत्यु अपने बेटे की हत्या के सदमे से हुई थी,वो वीर जवान दो दिन पहले अपने कर्तव्य का पालन करने बंगाल की धरती पर आया था। लेकिन यहां उसे पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई। 

पश्चिम बंगाल के नादिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह मतदान असोल परिवर्तन के लिए है। असोल परिवर्तन यानी दीदी के कुशासन, सिंडिकेट और तोलाबाजों से मुक्ती। बंगाल के लोगों ने तय कर दिया है कि बीजेपी की बहुत बड़ी जीत होने जा रही है।

पीएम ने आगे कहा कि राजनीतिक हितों के लिए बंगाल के लोगों की हत्या, अपने तोलाबाजों को फायदा पहुंचाने के लिए बंगाल के लोगों से लूटपाट, अपने सिंडिकेट को ताकतवर बनाने के लिए बंगाल के लोगों से विश्वासघात, दीदी के 10 साल के कार्यकाल का रिपोर्टकार्ड यह ही है। इस चोरी चकारी से जनता त्रस्त हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री का जनसंबोधन, पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री, West Bengal Assembly Elections, Prime Minister Narendra Modi, Chief Minister Mamata Banerjee, Prime Minister's Public Ad
OUTLOOK 12 April, 2021
Advertisement