Advertisement
07 June 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को करेंगे संबोधित; कर सकते हैं बड़ा ऐलान?

file photo

कोरोना महामारी के प्रकोप के कुछ कम होने के बीच देश भर में धीरे धीरे चल रही अनलॉक की प्रक्रिया के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया है , “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 7 जून को शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ”

उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी की सुनामी बनकर आयी दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर दिया था और इस दौरान लाखों लोगों की जान गयी थी। अब देश के ज्यादातर हिस्सों में महामारी का प्रकोप कुछ कम हो रहा है और विभिन्न राज्यों ने धीरे धीरे अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में प्रधानमंत्री के संबोधन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना महामारी, प्रधानमंत्री का संबोधन, नरेंद्र मोदी, मोदी का देश को संबोधन, अनलॉक की प्रक्रिया, Corona epidemic, Prime Minister's address, Narendra Modi, Modi's address to the country, process of unlocking
OUTLOOK 07 June, 2021
Advertisement