Advertisement
21 April 2021

कोरोना वैक्सीन: प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये में मिलेगी कोविशील्ड, राज्य सरकारों के लिए 400 की एक खुराक

file photo

वैक्सीन को लेकर केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए अपने नए दामों की लिस्ट जारी कर दी है।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा इस वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों के लिए प्रति डोज की कीमत 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए प्रति डोज की कीमत 600 रुपये रखी है। फिलहाल सरकारी अस्पतालों में यह मुफ्त में लग रही है वहीं निजी अस्पतालों में इसकी कीमत 250 रुपये है।

Advertisement

देश में एक ओर कोविड संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।  बता दें कि 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी। कोशिश है कि हर जरूरतमंद को जल्द वैक्सीन लगे।उन्होंने  कहा कि भारत ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की। अब तक करीब 12 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। केंद्र सरकार के इस फैसले के मद्देनजर सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविशिल्ड की नई कीमतें जारी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कोविशील्ड वैक्सीन, कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत, वैक्सीन की बढ़ी कीमत, Serum Institute of India, covshield vaccine, price of covishield vaccine, increased price of vaccine
OUTLOOK 21 April, 2021
Advertisement