Advertisement
21 February 2018

प्रिया प्रकाश को सुप्रीम कोर्ट से राहत, दर्ज मामलों पर लगी रोक

सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। सुप्रीम कोर्ट ने हैदराबाद और मुंबई में दर्ज हुए आपराधिक मामलों  पर रोक लगा दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना, महाराष्ट्र और शिकायतकर्ताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कोर्ट ने कहा कि आगे की सुनवाई तक उनके खिलाफ कोई आपराधिक कार्यवाही न हो।

गौरतलब है कि प्रिया प्रकाश वारियर ने अपने खिलाफ दर्ज हुए आपराधिक केस को रद्द करने के लिए याचिका दर्ज कर की थी।

Advertisement

फिल्म 'ओरु अदार लव' के एक गाने 'माणिक्य मलराय पूवी' पर कुछ लोगों ने एतराज जताया था। इसे लेकर प्रिया और फिल्म के डायरेक्टर ओमर लुलू पर तेलंगाना के फलकनुमा और मुंबई में मामले दर्ज किए गए थे। लोगों का कहना था कि गाने से मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में कहा गया कि मामला दायर कराने वालों ने गाने का गलत अर्थ निकाला है। इसमें पैगंबर मोहम्मद और उनकी पहली पत्नी के बीच प्रेम को दर्शाया गया है। केरल का मुस्लिम समुदाय इस गाने को पिछले 40 वर्षों से गाता आ रहा है और अब इसे पैगंबर और उनकी पत्नी के अपमान के तौर पर देखा जा रहा है।

जबकि शिकायत में कहा गया कि गाने के बोल में जिस तरह पैगम्बर मोहम्मद की पत्नी का जिक्र किया गया है, वो आपत्तिजनक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Priya Varrier case, Supreme Court, stayed, all the cases pending against her
OUTLOOK 21 February, 2018
Advertisement