Advertisement
26 June 2015

ललित मोदी से मुलाकात का प्रियंका ने किया खंडन

पीटीआई

ललित मोदी के इस खुलासे के बाद भारतीय जनता पार्टी  का रुख कांग्रेस के खिलाफ आक्रामक हो गया था। आईपीएल के पूर्व कमिश्नर की भाजपा के दो नेताओं (सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे) द्वारा मदद किए जाने को लेकर विवादों में घिरी और कांग्रेस के हमले झेल रही भाजपा को ललित मोदी के नए खुलासे से पलटवार का एक जोरदार हथियार मिल गया था, जबकि कांग्रेस इस मुद्दे पर बचाव की मुद्रा में आ गई थी।

आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप से घिरे ललित ने ट्विटर पर लिखा, 'लंदन में गांधी परिवार से मिलकर अच्छा लगा। एक रेस्तरां में रॉबर्ट वाड्रा और प्रियंका से अलग-अलग मुलाकात की।' उन्होंने लिखा कि गांधी दंपती टिमी सरना के साथ थे, जो डीएलएफ ब्रैंड्स लिमिटेड से जुड़े हैं। उन्होंने लिखा, 'वे मुझे फोन कर सकते हैं। मैं उन्हें बताऊंगा कि उनके लिए वास्तव में मैं क्या महसूस करता हूं। बिना किसी लाग-लपेट के बताऊंगा, कोई समझौता नहीं करूंगा...।' उन्होंने लिखा, 'यदि मुझे ठीक से याद है तो यह मुलाकात पिछले साल और उससे एक साल पहले हुई थी। संदेह है कि इस बारे में किसी को बताया गया हो। तब वे सत्ता में थे।'

 

ललित का यह ट्वीट सामने आने के बाद बीजेपी ने हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इस मुलाकात पर स्पष्टीकरण मांगा, जिनकी कांग्रेस पार्टी ललित की मदद को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से इस्तीफा मांग रही है।
 
अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रियंका गांधी, राबर्ट वाड्रा, सोनिया गांधी, कांग्रेस, ललित मोदी, भाजपा, Priyanka Gandhi, Lalit Modi, congress, bjp, sonia gandhi
OUTLOOK 26 June, 2015
Advertisement