02 November 2020
प्रियंका का बीजेपी पर वार- दिवाली गिफ्ट में जनता को मंहगाई, पूंजीपतियों को 6 एयरपोर्ट
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एयरपोर्ट के निजीकरण , महंगाई और मंदी को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वह पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है और किसानों तथा गरीबों को नजरअंदाज कर रही है।
श्रीमती वाड्रा ने कहा, “भाजपा का जनता को दीवाली का गिफ्ट : भयंकर महंगाई। भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दीवाली गिफ्ट : 6 एयरपोर्ट। पूजीपतियों का साथ, पूंजीपतियों का विकास।”
वहीं राहुल गांधी ने एक ट्वीट में तुकबंदी कर सरकार पर तंज करते हुए कहा “देश के किसानों ने मांगी मंडी, प्रधानमंत्री ने उन्हें थमा दी भयंकर मंदी।”
Advertisement
कांग्रेस नेता ने इस ट्वीट के साथ ही मंडी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में किसानों ने सरकार के कृषि उत्पाद बाजार समिति-एपीएमसी जैसे सुधार वाले कदमो को नकार दिया है।