Advertisement
28 April 2021

प्रियंका द्वारा भेजा गया ऑक्सीजन टैंकर लखनऊ पहुंचा, छत्तीसगढ़ सरकार ने की मदद

TWITTER

एक ओर कांग्रेस शासित राज्य आक्सीजन और अस्पतालों में आग लगने के बदइंतजामों से जूझ रहे हैं वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने ऑक्सीजन टैंकर भेजा जो बुधवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंच गया। यह टैंकर छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से भेजा गया था।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन न मिलने की खबरें आ रही हैं।

हालांकि, प्रदेश सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि प्रदेश में कहीं भी ऑक्सीजन और दवा की किल्लत नहीं है।

Advertisement

इसके पहले मंगलवार को प्रियंका वाड्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमण से प्रभावित जनता को तत्काल राहत दिलाने का अनुरोध किया था। उन्होंने लिखा था कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर शहरों की सीमाओं को लांघकर अब गांवों में अपना पैर पसार रही है। चिंता की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना जांच अपर्याप्त है।

ग्रामीण इलाकों में तो जांच तक नहीं हो रही है। वहीं, शहरी इलाकों के लोगों को जांच कराने में काफी मुश्किलें आ रही हैं। कई दिन तक रिपोर्ट नहीं आती।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आक्सीजन, कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा, ऑक्सीजन टैंकर, प्रियंका का आक्सीजन टैंकर, लखनऊ पहुंचा ऑक्सीजन, छत्तीसगढ़ सरकार की मदद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ से यूपी ऑक्सीजन टैंकर, Oxygen, Congress General Secretary Priyanka Vadra, Oxygen Tanker, Priya
OUTLOOK 28 April, 2021
Advertisement