Advertisement
28 April 2018

जेएनयू के छात्रों की शिकायत- कैंपस में यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर की मौजूदगी डराने वाली

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) प्रशासन पर यौन उत्पीड़न के आरोपी एक प्रोफेसर को बचाने का आरोप लगाते हुए विश्वविद्यालय के कुछ छात्र-छात्राओं ने एक पुलिस शिकायत दाखिल किया है। उनका कहना है कि परिसर में आरोपी प्रोफेसर की मौजूदगी से उन्हें ‘‘ खतरा’’ है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जेएनयू के प्रोफेसर अतुल कुमार जौहरी के खिलाफ अपनी शिकायत में छात्र- छात्राओं ने पुलिस से संरक्षण की भी मांग की है।

वसंत कुंज पुलिस थाने में दाखिल शिकायत में उन्होंने कहा, ‘‘ हम, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के छात्र-छात्राएं, डरे हुए हैं। परिसर में आरोपी की मौजूदगी व्यथित करने वाला माहौल पैदा कर रही है। वह पिछले तीन दिन से रोज संस्थान परिसर में आ रहे हैं।’’

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है लेकिन अभी प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम मामले पर विचार कर रहे हैं।’’

बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव शकधर ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिया था कि वह जौहरी के खिलाफ जांच शुरू करे।

न्यायालय ने यह भी कहा , ‘‘ क्या आप उन्हें ( जौहरी को) जांच पूरी होने तक परिसर के बाहर रहने के लिए नहीं कह सकते? क्या आप ज्ञापनों को शिकायत नहीं मान सकते? अहम मुद्दा यह है कि छात्रों को परिसर में सुरक्षित महसूस करना चाहिए। मैं यह नहीं कह रहा कि आप प्रोफेसर को पूरी तरह खारिज कर दें। उनके बचाव में दलीलें सुनें, शुरुआती सुनवाई करें। कुछ करें। आप छात्रों को इस तरह नहीं छोड़ सकते। ’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: professor Atul Kumar Johri, presence on campus, threatening, JNU students, police complaint
OUTLOOK 28 April, 2018
Advertisement