Advertisement
15 February 2019

पुलवामा हमला: कहीं गुस्सा, कहीं मातम, तस्वीरों में देखिए शहीदों के परिवारों का दर्द

ANI

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया। जिसमें 40 जवान शहीद हो गए। आतंकियों की इस हरकत से देशभर के लोगों में आक्रोश है। वहीं शहीदों के परिवार में मातम पसरा हुआ है।

तस्वीरों में देखिए, शहीदों के परिजनों का दुख और देश में आतंक के खिलाफ आम लोगों का गुस्सा...

Advertisement

भागलपुर, बिहार:  शहीद जवान रतन ठाकुर के पिता ने कहा, “मैंने भारत माता की सेवा में एक बेटे की कुर्बानी दी है, मैं अपने दूसरे बेटे को भी युद्ध के लिए भेजूंगा, लेकिन पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाना चाहिए।”

 

गुरदासपुर, पंजाब: शोक में डूबा शहीद मनिंदर सिंह का परिवार

 

 वाराणसी: शहीद जवान रमेश यादव के घर में पसरा मातम

 

वाराणसी: आतंक के खिलाफ आक्रोश

महराजगंज: शहीद जवान पंकज त्रिपाठी के परिवार का दर्द

 

महराजगंज: शहीद जवान पंकज त्रिपाठी की तस्वीर

 

पुलवामा: सड़क पर बिखरी जिंदगी

इस तरह हुआ अटैक...

जैश के आतंकी आदिल अहमद उर्फ वकास कमांडो ने दोपहर 3:15 बजे यह फिदायीन हमला किया। उसने एक गाड़ी में विस्फोटक भर रखे थे। जैसे ही सीआरपीएफ का काफिला लेथपोरा से गुजरा, आतंकी ने रॉन्ग साइड से आकर अपनी गाड़ी जवानों से भरी बस से टकरा दी। जिस बस को हमले के लिए निशाना बनाया गया, वह 76वीं बटालियन की थी और इसमें 39 जवान सवार थे। बताया जा रहा है कि आदिल ने एक गाड़ी में 100 किलोग्राम विस्फोट भर रखा था। पुलवामा के काकापोरा का रहने वाला आदिल 2018 में जैश में शामिल हुआ था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pulwama attack, Somewhere angry, somewhere weeds, pictures, pain of martyrs' families
OUTLOOK 15 February, 2019
Advertisement