Advertisement
10 April 2017

जाधव पर भारत ने विरोध जताया, पाक उच्‍चायुक्‍त को किया तलब

google

पत्र में कहा गया है, 'हमने एक भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बारे में पाक की प्रेस विज्ञप्ति देखी है। जिसमें दी गई सजा का हम विरोध करते हैं’। भारत ने कहा है कि यदि एक भारतीय नागरिक के खिलाफ यह सजा कानून और न्याय के मूल मानदंडों को देखे बिना दी जाती है, तो भारत सरकार और यहां के लोग इसे पूर्व नियोजित हत्या मानेंगे।

उल्‍लेखनीय है कि भारत सरकार ने इस्लामाबाद में अपने उच्चायोग के माध्यम से बार-बार इस संबंध में बातचीत की। पर पाकिस्तान के अधिकारियों ने जाधव पर कोई जानकारी नहीं दी।

पत्र के अनुसार सजा की कार्यवाही उनके खिलाफ किसी भी विश्वसनीय सबूत के अभाव में गलत है। अहम है कि हमारे उच्चायोग को यह भी सूचित नहीं किया गया था कि जाधव को मुकदमे में ले जाया जा रहा था।

Advertisement

पाक कोर्ट के अनुसार जाधव पर सभी आरोप साबित हुए हैं। उन्होंने मैजिस्ट्रेट और कोर्ट के सामने कबूल किया कि रॉ ने उन्हें विध्वंसक और जासूसी गतिविधियों को प्लान करने, कोऑर्डिनेट करने और ऑर्गनाइज करने की जिम्मेदारी दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जाधव, पाक आर्मी कोर्ट, सजा, भारत, पाक उच्‍चायोग, pak army court, punishment, india, Jadhav
OUTLOOK 10 April, 2017
Advertisement