"उत्तर का हो या दक्षिण का, देश के हर मतदाता का करना चाहिए सम्मान", राहुल को सिब्बल की नसीहत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए एक बयान को लेकर नसीहत दी है। सिब्बल ने कहा है कि हमें सभी वोटरों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधा। सिब्बल ने कहा, “बटवारे की राजनीति तो भाजपा करती है। मतदाता चाहे उत्तर भारत का हो या फिर दक्षिण भारत का सभी मतदाताओं को वोट देने की समझ है। मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं। मतदाता कहीं का भी हो उसे इज्जत देनी चाहिए।“
त्रिवेंद्रम की एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, “पिछले 15 साल मैं उत्तर भारत से सांसद रहा। मुझे अलग तरह की राजनीति करने की आदत थी। केरल आना मेरे लिए नया अनुभव था। मैंने देखा है कि यहां के लोगों को मुद्दों में दिलचस्पी है।“
राहुल के बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा था। पार्टी ने कहा था कि गांधी परिवार उत्तर भारत के लोगों के प्रति हीन भावना रखती है। फिर, ये यहां से राजनीति क्यों कर रहे हैं। राहुल गांधी यहां की जनता का अपमान कर रहे हैं। स्मृति ईरानी ने निशाना साधते हुए कहा था कि इनकी मां सोनिया गांधी सांसद हैं। राहुल गांधी ने जो बातें कही है वो माफी के लायक नहीं है।