19 June 2021
मिल्खा सिंह के निधन के बाद राहुल के इस ट्विट पर छिड़ी बहस, सवाल - इंडिया His या Her
देश के महान एथलीट मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त पूरा देश ट्विट कर श्रद्धांजलियां दे रहा है, लेकिन राहुल गांधी अपने ट्विट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया में उनके ट्विट पर काफी सारे मीमस बन गए हैं।
गांधी ने अपने शोक संदेश में ट्विट कर लिखा, “मिल्खा सिंह जी सिर्फ एक खेल सितारा नहीं बल्कि अपने सहज स्वभाव और समर्पण के कारण लाखों भारतीयों के प्रेरणास्रोत भी थे। उनके पीड़ित परिजनों तथा मित्रों के प्रति मेरी संवेदना।” उन्होंने अंतिम में लाख India remembers her #FlyingSikh और इसी लाइन को लेकर वह ट्रोल का शिकार हो गए।
Advertisement
दअसल उन्हें India remembers her #FlyingSikh के जगह India remembers his #FlyingSikh लिखना चाहिए था, लेकिन उन्होंने his की जगह her लिखकर इंडिया का जेंडर ही बिगाड़ दिया। लोग उनकी इंग्लिश का मजाक उड़ाते हुए शशि थरूर तक पहुंच गए।