राहुल गांधी बोले, नोटबंदी की तरह जीएसटी को भी बिना तैयारी के किया जा रहा लागू
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी में बहुत संभावनाएं हैं लेकिन अपना प्रचार करने के लिए इसे आधे अधूरे स्वरूप में जल्दबाजी में लागू किया जा रहा है।
A reform that holds great potential is being rushed through in a half-baked way with a self-promotional spectacle #GSTTamasha
— Office of RG (@OfficeOfRG) 30 June 2017
साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी की तरह ही जीएसटी को एक अक्षम और असंवेदनशील सरकार द्वारा संस्थागत तैयारी के बगैर लागू किया जा रहा है। भारत में ऐसे जीएसटी को लाए जाने की जरूरत है जो करोड़ों नागरिकों, छोटे व्यवसायियों और कारोबारियों को इतनी चिंता में नहीं डालें।
India deserves a #GST rollout that does not put crores of its ordinary citizens, small businesses & traders through tremendous pain &anxiety
— Office of RG (@OfficeOfRG) 30 June 2017
बता दें कि जीएसटी को लागू करने के लिए भारत सरकार ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन रखा है। गौरतलब है कि देश का सबसे बड़ा कर सुधार, गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स, यानी जीएसटी या वस्तु एवं सेवा कर, शुक्रवार की मध्यरात्रि को संसद के ऐतिहासिक सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति डॉ प्रणब मुखर्जी की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया जाएगा।