राजन की विदाई पर राहुल बोले, पीएम मोदी विशेषज्ञों का महत्व नहीं जानते
एक अन्य ट्वीट में राहुल ने देश की आर्थिक स्थिति को मुश्किल समय में संभालने को लेकर राजन की भूमिका के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। आॅफिसआफआरजी ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में उन्होंने कहा, मुश्किल वक्त में अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए धन्यवाद डाॅक्टर राजन। आपके जैसे लोग भारत को महान बनाते हैं।
आरबीआई कर्मचारियों को भेजे गए संदेश में दूसरे कार्यकाल से इनकार करते हुए राजन ने शनिवार को कहा कि, सोच विचार करने और सरकार के साथ विमर्श के बाद मैं आपसे साझा करना चाहता हूं कि चार सितंबर, 2016 को आरबीआई के गवर्नर के रूप में कार्यकाल समाप्त होने के बाद मैं शिक्षण के क्षेत्र में लौट जाउंगा। इसका अर्थ है कि 3 सितंबर, 2016 को रघुराम राजन अपना पदभार छोड़ देंगे। आरबीआई के मौजूदा गवर्नर के इस बयान के बाद तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।
राजन के इस फैसले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की प्रशंसा करती है और उनके फैसले का सम्मान करती है। जेटली ने कहा कि राजन के उत्तराधिकारी के संबंध में फैसले की घोषणा जल्द की जाएगी।