26 February 2015
रेल बजट में क्या मिला क्या नहीं मिला
मुंबई और अहमदाबाद के बीच प्रस्तावित बुलेट टेन परियोजना को आगे बढ़ने के साथ ही दो वर्ष के भीतर बुलेट ट्रेन जैसी ट्रेन सेट दौड़ाने का भी संकेत दिया जिससे यात्रा समय में लगभग 20 प्रतिशत की कमी आ जायेगी।
पेश है बजट की खास बातें
- रेल बजट में किसी नयी ट्रेन की सौगात नहीं
- रेल यात्री किराया नहीं बढ़ाया गया
- रेल यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए शुरू होगा हेल्पलाइन नम्बर 138
- रेलवे हेल्पलाइन नंबर 138 चौबीस घंटे चालू रहेगा
- स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत पर जोर, साफ सफाई के लिए बनेगा नया विभाग
- रेल टिकट अब यात्रा तिथि से 120 दिन पूर्व बुक किये जा सकेंगे
- असम की बराक घाटी को इस साल ब्राड गेज रेल लाइन से जोड़ा जायेगा
- रेलवे की माल ढुलाई क्षमता बढ़ाने के लिए ट्रांसपोर्ट लाजिस्टिक्स कारपोरेशन आफ इंडिया नाम से नई कंपनी बनाने की घोषणा
- अगले पांच साल में रेलवे में 8.50 लाख करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य
- 9400 किलोमीटर रेल मार्ग के दोहरीकरण, तीहरीकरण एवं चौहरीकरण की योजना जिसपर 96,182 करोड़ रूपये खर्च होगा
- सुरक्षा से जुड़ी शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 182 सृजित किया गया
- वाई फाई सुविधा अब सभी बी श्रेणी के रेलवे स्टेशनों पर भी उपलब्ध करायी जायेगी
- रेल की दैनिक यात्री परिवहन क्षमता को 2.1 करोड़ से बढ़कर 3 करोड़ करने की योजना