Advertisement
17 January 2018

त्योहार के दौरान बढ़ सकता है ट्रेन का किराया, पसंदीदा सीट चुनने पर देने पड़ सकते हैं ज्यादा पैसे

PTI

रेलवे की किराया समीक्षा समिति की सिफारिशें अगर लागू हो जाती हैं तो यात्रियों को अधिक रेल का सफर मंहगा पड़ सकता है।

बिजनेस स्टैंडर्ड  के मुताबिक, प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्‍सी-फेयर सिस्टम की समीक्षा करने के लिए गठित पैनल ने सिफारिश की है कि रेलवे को एयरलाइंस और होटलों की तरह डायनॉमिक मूल्य मॉडल अपनाना चाहिए।

अगर ऐसा होता है तो रेल यात्रियों को नीचे की सीट (बर्थ) का विकल्प चुनने या त्योहारों के मौसम में यात्रा के लिए अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ सकती है।

Advertisement

जिस तरह से विमान में यात्रियों को आगे की लाइन की सीटों के लिए अधिक भुगतान करना पड़ता है उसी तरह ट्रेनों में भी यात्रियों से उनकी पसंद की बर्थ के लिए ज्यादा किराया वसूला जाना चाहिए।

समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि एक किराए के बजाय रेलवे को त्योहारी सीजन के दौरान किराया बढ़ाना चाहिए जबकि कम व्यस्त महीनों में किराए में कमी करनी चाहिए।

समिति ने रातभर में यात्रा पूरी करने वाली और पैंट्री कार सुविधा वाली रेलगाडि़यों में प्रीमियम शुल्क का भी सुझाव दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Railway passengers, choosing lower berths, travels during festive seasons
OUTLOOK 17 January, 2018
Advertisement