गणतंत्र दिवस परेड: तस्वीरों में देखें टैंक, मिसाइल, लॉन्चर और सैनिकों की टुकड़ियां
आज देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर देश की आजादी में अब तक शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने दो मिनट का मौन भी रखा। राजपथ पर समारोह का नेतृत्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं। परेड में देश की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक विविधताओं की खास झलक भी दिख रही है।
73वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
गणतंत्र दिवस परेड में पहली टुकड़ी 61 कैवेलरी।
दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में शामिल सेंचुरियन टैंक, पीटी-76, बीएमटी अर्जुन एमके-आई और एपीसी पुखराज की टुकड़ी।
राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में डीआरडीओ की सामरिक शक्ति का प्रदर्शन।
गणतंत्र दिवस की परेड में पंजाब की झांकी में स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के योगदान को दर्शाया गया है। इस झांकी में भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दर्शाया गया है।
गणतंत्र दिवस परेड में हरियाणा की झांकी का थीम 'खेल में नंबर वन' है।
73वें गणतंत्र दिवस पर अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजर्स ने मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
परेड में गोवा की झांकी 'गोअन विरासत के प्रतीक' पर आधारित है।