Advertisement
04 June 2021

"केंद्र सरकार किसान आंदोलन को इस जगह करना चाहती है शिफ्ट", राकेश टिकैत का बड़ा आरोप

File Photo

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है। अब भारतीय किसान यूनियन के नेता और प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को दिल्ली की सीमाओं से हटाकर हरियाणा के जींद स्थानांतरित करना चाहती है लेकिन किसान इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर दिल्ली की सीमाओं के प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे।

राकेश टिकैत ने किसानों की एक सभा को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “केंद्र सरकार प्रदर्शन स्थल को दिल्ली की सीमाओं से हरियाणा के जींद में स्थानांतरित करना चाहती है। लेकिन हम उसके इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे। हम किसी भी कीमत पर दिल्ली की सीमाओं से नहीं हटेंगे।“

हालांकि, उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के टोल प्लाजा समेत अन्य स्थलों पर जारी किसानों का प्रदर्शन पहले की तरह ही जारी रहेगा। इससे पहले उन्होंने किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं। बता दें कि किसानों का प्रदर्शन टिकरी, सिंघु, गाजियाबाद से लेकर दिल्ली की सीमा से लगने वाले सभी बॉर्डरों पर पिछले काफी समय से जारी है।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rakesh Tikait, Farmers Protest
OUTLOOK 04 June, 2021
Advertisement