Advertisement
09 August 2025

देशभर में आज रक्षाबंधन का उल्लास, जानिए राखी बांधने के शुभ मुहूर्त

देशभर में आज रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व होता है और यह हर वर्ष श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। रक्षाबंधन पर भद्राकाल का विशेष ध्यान दिया जाता है,लेकिन इस वर्ष न तो भद्राकाल का साया रहेगा और न ही पंचक का। हिंदू पंचांग के अनुसार आज रक्षाबंधन पर राखी बांधने के लिए पूरे 7 घंटे और 37 मिनट का समय मिलेगा।

हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। इस बार श्रावण पूर्णिमा तिथि 08 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट से लग चुकी है जो 09 अगस्त यानी आज दोपहर 01 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। इस तरह के उदया तिथि के अनुसार रक्षाबंधन आज मनाया जा रहा है।

आज रक्षाबंधन के दिन राहुकाल का समय प्रातः  09: 07 मिनट से लेकर 10:47 मिनट तक रहेगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, राहुकाल के दौरान राखी बांधना और किसी भी शुभ कार्य को करना उचित नहीं माना जाता है।

Advertisement

इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहने के कारण आज सुबह से ही राखी बांधी जा सकती है। राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 47 मिनट से शुरू हो गया है जो दोपहर को 01 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा शाम के समय भी राखी बांधी जा सकती है। लेकिन आज राहुकाल के दौरान राखी बांधने से बचना होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Raksha Bandhan, celebration, across the country, auspicious time, tie Rakhi
OUTLOOK 09 August, 2025
Advertisement