आरएमएल अस्पताल के डीन कोरोना पॉजिटिव, घरवालों का भी होगा टेस्ट
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के मेडिकल कॉलेज के डीन और यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है। वे घर में ही क्वारेनटाइन रहेंगे क्योंकि उन्हें हल्का बुखार है। संपर्क में आए परिजनों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।
अस्पताल के एक सूत्र ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के डीन ने अत्यधिक संक्रामक कोरोना वायरस बीमारी के लिए पॉजिटिव परीक्षण किया है। सूत्र ने कहा, "उन्हें हल्का बुखार है, लक्षण मौजूद नहीं हैं। वह इस समय घर में मौजूद हैं। उनकी रिपोर्ट शनिवार शाम को पॉजिटिव आई।" सूत्र ने यह भी बताया कि 60 साल के डॉक्टर एक उच्च जोखिम वाले रोगी हैं।
आरएमएल अस्पताल दिल्ली में कोरोना वायरस मामलों के प्रबंधन का नोडल केंद्र है और डीन फ्रंटलाइन कोरोना योद्धाओं में से एक है।
'संक्रमित कैसे हुआ नहीं पता'
वह नहीं जानता कि वह कैसे संक्रमित हो गया, लेकिन यह एक मरीज को देखने से या अस्पताल के कर्मचारियों के माध्यम से हो सकता है। सूत्र ने कहा, "संपर्क ट्रेसिंग चल रही है। चिकित्सा बिरादरी उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना कर रही है।"
दिल्ली मेंअब तक 208 की मौत
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं। कोरोना वायरस से अब तक कुल 12319 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 5897 हो गई है। अब तक 208 लोग कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवा चुके हैं। दिल्ली में 22 मई को 14 नए हॉटस्पॉट जोन बनाए गए थे। अब तक दिल्ली में कुल 92 हॉटस्पॉट दिल्ली में हैं।