Advertisement
09 October 2020

रामविलास पासवान का निधन, राष्‍ट्रपति भवन पर झुका राष्ट्रध्वज, पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्‍थापक व केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार को निधन हो गया। उनके दिल व किडनी ने ठीक से काम करना बंद कर दिया था। इस वजह से कुछ दिनों से उन्हें आइसीयू में एक्मो (एक्सट्रोकॉरपोरियल मेमब्रेंस ऑक्सीजनेशन) मशीन के सपोर्ट पर रखा गया था। गुरुवार की शाम 6:05 बजे उन्होंने दिल्ली के फोर्टिस अस्‍पताल में अंतिम सांस ली। वे 74 वर्ष के थे।

शुक्रवार की सुबह यानी आज उनके शव को नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स) में केमिकल ट्रीटेमेंट के बाद दिल्‍ली निवास पर ले जाया गया, जहां तमाम नेतागण श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहुंचे। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रीगण शामिल रहे। बताया जा रहा है कि दोपहर के बाद रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा।

Advertisement

राष्‍ट्रपति भवन पर राष्‍ट्रध्‍वज झुका

राम विलास पासवान के निधन के बाद देश में शोक का माहौल है। उनके निधन के बाद शोक में राष्‍ट्रपति भवन पर राष्‍ट्रध्‍वज झुका दिया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका वाड्रा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित पक्ष-विपक्ष के कई वरिष्ठ नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों ने ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रिगण उन्‍हें श्रद्धांजलि देने उनके दिल्‍ली आवास पर पहुंचे।

काफी समय से थे बीमार

राम विलास पासवान की तबीयत बीते कुछ समय से खराब चल रही थी। करीब एक सप्‍ताह पहले अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण तीन अक्‍टूबर को उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा था। इसके बाद गुरुवार की रात दिल्‍ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में अंतिम सांस ली।  

चिराग पासवान ने ट्वीट कर दी जानकारी

चिराग पासवान ने पिता की मौत की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया। उन्‍होंने लिखा कि पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन वे जहां भी हैं, साथ हैं।

पटना में राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार

राम विलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार की सुबह नई दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान ले जाया गया। वहां केमिकल ट्रीटमेंट के बाद अंतिम दर्शन के लिए उनके सरकारी निवास 12 जनपथ पर रखा गया है। दोपहर बाद उनका पार्थिव शरीर पटना ले जाया जाएगा। वहां राजकीय सम्‍मान के साथ उनका अंतिम संस्कार शनिवार को होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, निधन, राष्‍ट्रपति भवन, झुका राष्ट्रध्वज, पीएम मोदी, श्रद्धांजलि, Ram Vilas Paswan, dies, national flag, bowed, Rashtrapati Bhavan, PM modi pays tribute
OUTLOOK 09 October, 2020
Advertisement