Advertisement
18 December 2015

रामदेव को अब भी मोदी पर भरोसा

गूगल

काले धन पर सवाल हुआ तो संवाददाताओं को उन्होंने बताया मोदी और (वित्त मंत्री अरुण) जेटली से बात हुई है। जिस बात के लिए आंदोलन किया और सुबह से शाम तक जो मुद्दा उठाता रहा, लोग पूछेंगे कि अब तक वो काम तो हुआ नहीं।

बाबा ने कहा, जो काम हाथ में लेता हूं, जब तक पूरा नहीं हो जाता, छोडूंगा नहीं। सरकार के प्रति नरमी जरूर बरते हुए हूं... हम अभी सावधानीपूर्वक चल रहे हैं। मोदी जी को वक्त दे रहे हैं, जो देश के प्रधानमंत्री हैं। लोगों की आशाओं का केंद्र हैं और जिन्हें पूर्ण बहुमत देकर देश की जनता ने प्रधानमंत्री पद पर बिठाया। मेरा विश्वास है कि मोदी देश में काला धन जरूर वापस लाएंगे।

काले धन पर भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के अब तक के प्रयासों से बाबा ने असंतोष तो व्यक्त किया लेकिन साथ ही मोदी में भरोसा भी जताया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव के यहां सीबीआई छापे और आम आदमी पार्टी की उस पर प्रतिक्रिया को लेकर पूछे गए सवाल पर रामदेव ने कहा कि देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री किसी अधिकारी के साथ मर्यादा का अतिक्रमण कर खडा है। हमारे खिलाफ भी सीबीआई की दो-दो बार जांच हुई है। हम हर केस और जांच का स्वागत करते हैं लेकिन पक्षपात नहीं होना चाहिए।

Advertisement

वित्त मंत्री अरूण जेटली पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हमले को लेकर पूछने पर रामदेव बोले, जेटली ऐसे राजनेता हैं, जिनका अब तक का जीवन निष्कलंक और प्रामाणिक है। ऐसे एक प्रामाणिक और निष्कलंक राजनीतिक जीवन जीने वाले जेटली पर इस तरह के आरोप और प्रत्यारोपों की बौछार दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है कि हमारे आरोपों में गंभीरता होनी चाहिए। असहिष्णुता को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब आया, देश में कभी असहिष्णुता नहीं थी और ना ही होगी क्योंकि हमारा सामाजिक और सांस्कृतिक ताना बाना ही ऐसा है जो हिन्दू मुसलमान सबको साथ लेकर चलता रहा है। असहिष्णुता राजनीतिक मुद्दा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: योगगुरु, बाबा रामदेव, नरेंद्र मोदी, अरुण जेटली, काला धन, पतंजलि, अरविंद केजरीवाल
OUTLOOK 18 December, 2015
Advertisement