राष्ट्रपति कोविंद ने कुलदीप नैय्यर, प्रभु देवा सहित 56 लोगों को पद्म पुरस्कार से किया सम्मानित
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पद्मा पुरस्कार का सम्मान प्रदान किया गया। राष्ट्रपति कोविंद ने इस साल पद्म पुरस्कारों के लिए चुने गए 112 शख्सियतों में से 56 लोगों को प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया। वहीं, बाकी बचे हुए लोगों को यह पुरस्कार राष्ट्रपति 16 मार्च को प्रदान करेंगे।
पद्म पुरस्कार पाने वालों में चार को पद्म विभूषण, 14 लोगों को पद्म भूषण जबकि 94 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गायक भूपेन हजारिका और संघ के सदस्य रहे नानाजी देशमुख को भारत रत्न देने का ऐलान किया था। राष्ट्रपति कोविंद ने पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर, डांसर प्रभुदेवा से लेकर रेस्लर बजरंग पुनिया तक कई दिग्गजों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया।
पद्म विभूषण
- महाराष्ट्र से रंगमंच से जुड़े बाबासाहेब पुरंदरे उर्फ बलवंत मोरेश्वर पुरंदरे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
- वहीं, तीजन बाई, इस्माइल उमर गुलेह (विदेशी), अनिल कुमार मणिभाई नाइक को भी पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया।
पद्म भूषण
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को नई दिल्ली में दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर को पद्मभूषण से मरणोपरांत सम्मानित किया। उनकी पत्नी भारती नैयर ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।
- पद्म भूषण सम्मान पाने वालों में इस बार दक्षिण के मशहूर अभिनेता मोहनलाल भी रहे। मोहनलाल को कला क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह अवॉर्ड मिला।
- सरदार सुखदेव सिंह ढींढ़सा को राष्ट्रपति ने पद्म भूषण अवॉर्ड दिया। ढींढ़सा राज्यसभा सांसद रह चुके हैं और राजनीति और समाजसेवा का उन्हें लंबा अनुभव है। 11 मार्च को 56 विजेताओं को सम्नानित किया गया, ढींढ़सा भी उनमें से एक हैं।
- बीजेपी सांसद हुक्मदेव नारायण यादव को पद्म भूषण अवॉर्ड दिया गया। भूषण सदन में अपने देशज अंदाज में दिए तेज-तर्रार भाषणों के कारण युवा वर्ग में भी खासे लोकप्रिय हैं।
- वहीं, प्रवीण गोरधन, महाशय धर्म पाल गुलाटी, दर्शन लाल जैन, अशोक लक्ष्मणराव कुकड़े, करिया मुंडा, बुधादित्य मुखर्जी, एस नांबी नारायण, बछेंद्री पाल, वीके शुंगलू को भी पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है।
पद्मश्री
राजेश्वर आचार्य, बंगारू आदिगलर, इलियास अली, मनोज बाजपेयी, उद्धव कुमार भाराली, ओमेश कुमार भारती, प्रीतम भर्तवान, ज्योति भट्ट, दिलीप चक्रवर्ती, मम्मी चांडी, स्वपन चौधरी, कंवल सिंह चौहान, सुनील छेत्री, दिनकर ठेकेदार, मुक्तबेन पंकजकुमार दागली, बाबूलाल दहिया, थंगा दारलोंग, प्रभु देवा, राजकुमारी देवी, भागीरथी देवी, बलदेव सिंह ढिल्लों, हरिका द्रोणावल्ली, गोदावरी दत्ता, गौतम गंभीर, द्रौपदी घिमिरय, रोहिणी गोडबोले, संदीप गुलेरिया, प्रताप सिंह हार्डिया, बुलु इमाम, फ्रेडरिके इरिना, जोरावरसिंह जादव, एस जयशंकर, नरसिंह देव जम्वाल, फैयाज अहमद जान, के जी जयन, सुभाष काक, शरथ कमल, रजनी कांत, सुदाम केवट, वामन केंद्रे।
पहलवान बजरंग पुनिया, जगत राम, आर वी रमणी, देवरपल्ली प्रकाश राव, अनूप साह, मिलिना साल्विनी, नागिदास संघवी, सिरीविनेला सीतारमा शास्त्री, शब्बीर सैय्यद, महेश शर्मा, मोहम्मद हनीफ खान शास्त्री, बृजेश कुमार शुक्ल, नरेंद्र सिंह, प्रशांति सिंह, सुल्तान सिंह, ज्योति कुमार सिन्हा, आनंदन शिवमणि, शारदा श्रीनिवासन, देवेन्द्र स्वरूप (मरणोपरांत), अजय ठाकुर, राजीव थरानाथ, शालुमारदा थिमक्का, जमुना टुडू, भारत भूषण त्यागी, रामास्वामी वेंकटस्वामी, राम शरण वर्मा, स्वामी विशुद्धानंद, हीरालाल यादव वेंकटेश्वर राव यदलापल्ली को भी पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
वल्लभभाई वासराभाई मारवानिया, गीता मेहता, शादाब मोहम्मद, के के मुहम्मद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दैतारी नाइक, शंकर महादेवन नारायण, शांतनु नारायण, नर्तकी नटराज, टर्सिंग नोरबो, अनूप रंजन पांडे, जगदीश प्रसाद पारिख, गणपतभाई पटेल, बिमल पटेल, हुकुमचंद पाटीदार, हरविंदर सिंह फूलका, मदुरै चिन्ना पिल्लई, ताओ पोर्चन-लिंच, कमला पुजारी,दिवंगत अभिनेता कादर खान, अब्दुल गफूर खत्री, रवींद्र कोल्हे, स्मिता कोल्हे, बोम्बायला देवी लेशराम, कैलाश मड़ैया, रमेश बाबाजी महाराज को भी पद्म श्री पुरस्कार दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया था कि सोमवार को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से जिन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, उनमें दिवंगत अभिनेता कादर खान, अकाली दल नेता सुखदेव सिंह ढींढसा और जानेमाने दिवंगत पत्रकार कुलदीप नैयर के नाम शामिल हैं।
गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर की गई थी पद्म पुरस्कारों की घोषणा
कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य हस्तियों के उपस्थित रहे। पद्म पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस की पूर्वसंध्या पर की गई थी और बाकी को ये सम्मान 16 मार्च को आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किये जाने की उम्मीद है।
क्या होते हैं पद्म पुरस्कार
अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाली शख्सियत को हर साल पद्म पुरस्कार दिए जाते हैं। जैसे- कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, सार्वजनिक मामले, नागरिक सेवा और व्यापार एवं उद्योग। पुरस्कारों के लिए आए नामांकन पद्म पुरस्कार समिति के सामने रखे जाते हैं। प्रधानमंत्री हर साल इस समिति का गठन करते हें। पुरस्कारों का ऐलान गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर किया जाता है। पद्म पुरस्कारों के लिए राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारें, मंत्रालय, भारत सरकार के विभाग और सांसद भी सिफारिशें भेज सकते हैं।