29 May 2016
राव-मनमोहन को बचाने वाले आनंद भी जा सकते हैं राज्यसभा
आरके आनंद के बारे में अगर कहा जाए कि वह इकलौते ऐसे वकील हैं जिन्होंने देश के चार-चार प्रधानमंत्रियों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह । इसके अलावा सिख दंगों की जांच के लिए गठित आयोग के सामने सरकार की ओर से आनंद पेश ही होते थे। एयर इंडिया फ्लाइट-182 का मशहूर केस और संजीव नंदा बीएमडब्ल्यू केस भी आनंद ने ही लड़ा था। आरके आनंद दो दफा दिल्ली बार एसोसिएशन के चेयरमैन रहे हैं और 25 वर्षों तक इंडियन लॉ इंस्टीटयूट के उपाध्यक्ष। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के साथ भी उनका गहरा नाता रहा। वर्ष 2000 में वह एनडीए सरकार के समय झारखंड से राज्यसभा सांसद रहे। हालांकि कई मामलों को लेकर वह समय-समय पर विवादों में भी रहे।