अब 2 महीने के गैप पर लगेगी कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज, केंद्र का राज्यों को निर्देश; पहले 28 दिनों का था अंतर
केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है। केंद्र ने राज्यों को निर्देश जारी कर कहा है कि अब कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच 6 से लेकर 8 हफ्तों यानी दो महीने का अंतर होना चाहिए। बता दें, अब तक 28 दिन के गैप पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही थी। केंद्र ने कहा है कि ये फैसला नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन और वैक्सीन पर नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप की सलाह के बाद लिया गया है।
ये भी पढ़ें- कोरोना का कहर: 24 घंटे में 46,951 नये मामले, 200 से अधिक लोगों की मौत
केंद्र सरकार ने जारी गाइडलाइन में कहा है, पहले डोज के 4-6 सप्ताह के अंतराल की बजाय अब 4-8 सप्ताह के अंतराल पर कोविडशील्ड की दूसरी डोज दी जाएगी। ये नियम केवल कोविडशील्ड पर लागू है और कोवैक्सीन वैक्सीन के लिए नहीं।
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 47 हजार के करीब नये मामले सामने आये हैं और दो सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 46,951 नये मामले दर्ज किये गये जबकि रविवार को यह संख्या 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।