Advertisement
25 October 2020

देश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 90 प्रतिशत हुई

देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) को मात देने वालों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी से स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 90 प्रतिशत हो गयी है। 


कोरोना के सक्रिय मामलों में लगातार कमी हो रही है और अब इसकी संख्या घटकर 6.68 लाख पर आ गई है तथा संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ते हुए 78.64 लाख को पार कर गया है। देश में स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 50,129 नये मामले आये और संक्रमितों की कुल संख्या 78,64,811 हो गयी। इसी अवधि में 62,077 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 70,78,123 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 12,526 घटकर 6,68,154 हो गये हैं। इस दौरान 578 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और इस संख्या को मिलाकर अब तक 1,18,534 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

Advertisement

देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 90.00 प्रतिशत और सक्रिय मामलों की दर घटकर 8.50 प्रतिशत पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर अभी 1.51 फीसदी है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3724 घटकर 1,40,702 लाख हो गये हैं जबकि 137 की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,152 हो गयी है। इस दौरान 10,004 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 14.55 लाख से अधिक हो गयी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देश में कोरोना, कोरोना वायरस, कोविड, Corona recovery rate, corona in the country, covid 19, corona virus
OUTLOOK 25 October, 2020
Advertisement